
Foreign Liquor Seized : आबकारी कार्रवाई में फ्लैट और रिक्शा से 3 लाख की 258 लीटर विदेशी शराब जब्त, आरोपी पुराना तस्कर!
Indore : अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर शनिवार को आबकारी अधिकारियों ने प्रदेश के बाहर से लाई गई 258 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है।

विभाग के कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर डायमंड करोलबाग सोसायटी में नितेश पिता मुकेश नामक युवक के फ्लैट पर दबिश दी गई। मौके पर मौजूद ऑटो रिक्शा (क्रमांक MP-09-RA-6408) की तलाशी ली गई तो उसमें और फ्लैट से कुल 23 पेटी बडवाइजर मैग्नम बियर और 2 पेटी रेड लेबल विदेशी शराब बरामद हुई।
पकड़ी गई शराब हाईरेंज ब्रांड की है, जो प्रदेश के बाहर हरियाणा से अवैध रूप से लाई गई थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितेश पहले भी दो बार ऐसी ही तस्करी कर चुका है। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा,राजेश तिवारी, और मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड़ की विशेष भूमिका रही।





