Former Councilor Sent to Jail : कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर मारपीट का आरोप, कोर्ट ने जेल भेजा!

बंदूक लाइसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर को लिखा गया!

1005

Former Councilor Sent to Jail : कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर मारपीट का आरोप, कोर्ट ने जेल भेजा!

Indore : एक घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में डीसीपी कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अनवर कादरी को जेल भेज दिया। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। दो दिन पहले पूर्व पार्षद अनवर कादरी ने हथियार लेकर एक युवक से मारपीट की थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। सदर बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनवर कादरी को हिरासत में ले लिया।

इस मामले में अनवर कादरी को डीसीपी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए अनवर कादरी को जेल भेज दिया गया। बताया गया कि अनवर कादरी पर पहले से दर्जनभर मामले दर्ज है। पुलिस ने अनवर कादरी की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भी भेजा है।

घटना के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ था। बड़वाली चौकी इलाके में पूर्व पार्षद एक घर में बंदूक लेकर घुस गया। जहां उसने युवक के साथ मारपीट की। फुटेज में कादरी बंदूक हाथ में लेकर घर में घुसकर खाना खा रहे व्यक्ति से मारपीट करते दिखाई दिए। इस दौरान कुछ महिलाएं कादरी को समझाती भी नजर आई। हाथ में बंदूक लेकर घर की तरफ जाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। शिकायत के बाद सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर केस दर्ज किया था।

बंदूक के दम पर धमकाया, घर में घुसकर मारपीट

डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, कांग्रेस पार्षद कादरी द्वारा मारपीट और हथियार लहराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी की है। जावेद के साथ पार्षद कादरी और उनके साथी जुबेर, अनीश और असलम ने मारपीट की है। आरोप है कि कादरी ने बंदूक के दम पर धमकाया, घर में घुसकर मारपीट की और महिलाओं से अभद्रता की। कादरी ने जावेद पर फोन पर अभद्रता करने की शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों तरफ से प्रकरण दर्ज हुए हैं।

डीसीपी मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फोन पर धमकाने या अभद्रता करने पर कोई हथियार लेकर घर में नहीं घुस जाता। पुलिस को शिकायत करना थी। पार्षद पर पूर्व में जमीन मामले, मारपीट, जान से मारने सहित करीब 12 अपराध दर्ज हैं। हथियार लेकर घर में घुसना गंभीर है। जांच के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेंगे।