

Fraudster Caught : विश्वास में लेकर व्यापारी को ₹1.68 करोड़ की चपत लगाने वाला बिहार से धराया!
Indore : एक फर्म को एक करोड़ 68 लाख की चपत लगाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बिहार के भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कुछ पैसों का भुगतान कर व्यापारी से माल ले लिया था, बाद में पैसे और ट्रांसपोर्टिंग शुल्क देने में आनाकानी करने लगा। पुलिस को फरियादी मुकेश अग्रवाल जीए पेट्रो एनर्जी पार्टनरशिप फर्म के मालिक ने शिकायत की थी, कि बिहार के लालू हाईटेक वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सुदर्शन महतो के खिलाफ लगभग एक करोड़ 68 लाख 45 हजार रुपए कच्चे माल के बदले प्राप्त होना थे। परंतु, सुदर्शन महतो ने पैसे न देते हुए टालमटोल की।
फरियादी की शिकायत के आधार पर आरोपी सुदर्शन पर धारा 318(4), 316(5) का केस पंजीबद्ध किया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी जानकारी लेकर आरोपी सुदर्शन महतो निवासी जगदीशपुर भोजपुर को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने व्यापार के लिए फरियादी से माल खरीदा था। आरोपी ने माल का उपयोग भी कर लिया। कुछ राशि फरियादी को भुगतान स्वरूप की, परंतु शेष राशि कच्चे माल एवं ट्रांसपोर्टेशन की एक करोड़ 68 लाख 45 हजार 35 रुपए फरियादी को भुगतान नहीं किया।
फरियादी को उक्त माल के भुगतान के लिए बैंक में चेक दिए, जो बाउंस हो गए। आरोपी ने जानबूझकर फरियादी से कंस्ट्रक्शन मटेरियल पूर्व में क्रय किया और पेमेंट भी किया और झूठे विश्वास में लेकर बड़ी राशि का माल प्राप्त कर धोखाधड़ी की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।