साथी की मौत से गुस्साए गेंगमेनों ने किया DRM का घेराव

मामले में दो तीन अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। बीती रात डोलरिया रेलवे स्टेशन के पास हुये हादसे में आन ड्यूटी रेलकर्मी गेंगमेन विजय वारबे की मौत के बाद से गैंगमैनों में रेलवे के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था।आज शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संयोग से भोपाल DRM जब इटारसी पहुंचे तो गैंग मेंस ने उनका घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। तब उन्होंने अपने पूर्व निर्धारित निरीक्षण आदि के सभी पूर्व कार्यक्रम निरस्त कर सभी को सुना व इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराने का आश्वासन हंगामा कर रहे गैंगमैनों को दिया।

DRM ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात भी कही। DRM स्वयं पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर , मेहरागांव पहुंचे।यहां भी उन्होंने तत्काल परिवार को पूरी सहायता देने व जांच करा दोषियों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

DRM के आश्वासन के बाद गेंगमेनो का आक्रोश भी शांत हुआ।और फिर सभी ने DRM जिंदाबाद के नारे भी लगा दिए।

वहीं सूत्रों के अनुसार इस मामले में DRM द्वारा रेलवे के एक स्थानीय अधिकारी पर निलंबन की गाज भी गिर सकती है। एक मंडल अभियंता व दो वरिष्ठ खंड अभियंताओं पर भी कार्यवाही होने की जनचर्चा रेलवे परिसर में चल रही है।
इस मामले में जेडआरयूसीसी मेंबर व सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने दुखी मन से चिंता व्यक्त की है।उन्होंने एक बयान जारी कर डीआरएम भोपाल से मांग की है कि इस मामले की उचित जांच होना चाहिये, जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही होना चाहिये, इसके साथ ही पीड़ित परिवार को रेलवे द्वारा तत्काल देने वाली मदद भी दी जाना चाहिये।