Gas Cylinder Blast : गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, मां समेत दो बेटियों की जलकर मौत

490

Gas Cylinder Blast :गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, मां समेत दो बेटियों की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक घर में एलपीजी सिलेंडर से हुआ ब्लास्ट में परिवार के सात सदस्य झुलस गए. इस दर्दनाक हादसे में मां और दो बेटियों की मौत हो गई और परिवार के चार लोगों का इलाज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB) में चल रहा है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये मकान टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में अंडर कंस्ट्रक्शन था.

रसोई में खाना बनाते वक्त यह हादसा हुआ. दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में सभी को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर महिला और दो बेटियों की मौत हो गई है. घर के बाहर गेट पर कुछ वेल्डिंग कार्य चल रहा था. हो सकता है कि वेल्डिंग की चिंगारी रसोई गैस सिलेंडर तक जा पहुंची हों. या फिर आग की कोई और वजह भी हो सकती है.

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

इधर, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस मामले में एसीपी टीला मोड़ ने बताया स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि थाना टीला मोड़ क्षेत्र के डिफेंस कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी है.

गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग

तत्काल ही फायर सर्विस को सूचना देते हुए पुलिस की तरफ से मौके पर पहुंचकर कमरे में लगी आग को बुझाते हुए घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया. इनमें उपचार के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है और शेष चार व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. अभी तक की जांच से यह सामने आया है कि उक्त निर्माणाधीन मकान के कमरे में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई थी. आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है.

घायलों का इलाज जारी

गाजियाबाद में रविवार को रसोई में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के सात लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों का इलाज गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में चल रहा है.