GPF Scam- Jail Suprintendent Suspend: जेल मुख्यालय ने जारी किए आदेश

599
Nurse Suspend

GPF Scam- Jail Suprintendent Suspend: जेल मुख्यालय ने जारी किए आदेश

 

भोपाल: केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के जीपीएफ की ₹13 करोड़ की राशि की हेराफेरी मामले में जेल मुख्यालय ने आज वहां की जेल अधीक्षक उषा राज को सस्पेंड कर दिया है। इसके पहले उन्हें पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया था। उज्जैन के भैरवगढ़ थाना पुलिस ने उषा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था।

WhatsApp Image 2023 03 27 at 7.44.36 PM

गौरतलब है कि उज्जैन के इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उषा राज को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इस मामले में उनके ड्राइवर को भी पुलिस बनारस से पकड़ कर लाई थी। दोनों ही पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों के घरों के लिए पुलिस ने तलाशी ली।तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है।