Guddu Muslim Not Arrested : नासिक में गुड्डू मुस्लिम के पकड़ाने की खबर गलत, जिससे पूछताछ हुई वो कोई और व्यक्ति!

होटल में जिस वेटर से पूछताछ हुई वो हथियार मामले में की गई!

1030

Guddu Muslim Not Arrested : नासिक में गुड्डू मुस्लिम के पकड़ाने की खबर गलत, जिससे पूछताछ हुई वो कोई और व्यक्ति!

Nasik (Maharashtra) : माफिया सरगना और पूर्व सांसद अतीक अहमद के खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की गिरफ़्तारी वाली खबर सही नहीं निकली। यह जानकारी नासिक पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, नासिक से गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिस व्यक्ति से पूछताछ हुई, वह गुड्डू मुस्लिम नहीं है।
नासिक पुलिस ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम नाम के किसी भी व्यक्ति को अरेस्ट नहीं किया। गुड्डू मुस्लिम को अतीक अहमद गैंग के बमबाज के रूप में जाना जाता रहा। बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने जिससे पूछताछ की, वह नासिक के एक होटल में वेटर है, लेकिन वह गुड्डू मस्लिम नहीं है।
अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ महाराष्ट्र में नासिक आई है। यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के महाराष्ट्र के नासिक जिले में छिपे होने की जानकारी मिली थी। यूपी पुलिस ने नासिक का रुख किया था। यह खबर सामने आ रही थी गुड्डू मुस्लिम को नासिक क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने एक जॉइंट ऑपेरशन में गिरफ्तार कर लिया था। हत्या होने से ठीक पहले अतीक ने गुड्डू मुस्लिम का ही नाम लिया था। फ़िलहाल यह बात भी अब राज है कि वो गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या कहना चाहता था।
कहा जा रहा है कि नासिक के एक निजी होटल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, वो गुड्डू मुस्लिम है। गुड्डू सैयद नाम के व्यक्ति से एक संदिघ्ध की फ़ोन पर बातचीत हुई थी। इस मुद्दे नासिक पुलिस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जो न्यूज़ सामने आई वह पूरी तरह से निराधार है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम हथियार से जुड़े एक मामले में वेलकम होटल में काम करने वाले एक वेटर से पूछताछ करने आई थी। देर रात उसे पूछताछ के बाद उन्होंने वेटर को छोड़ दिया। एक गैंगस्टर के मोबाइल पर इस वेटर का कॉल आया था। वेटर ने बताया कि उसने मिस्ड कॉल वाले नंबर पर दोबारा कॉल किया, तो सामने वाले ने गलती से नंबर डायल करने की बात बताई। बस इतनी ही बातचीत एक कॉल पर हुई थी। इस पूछताछ के बाद वेटर को जाने दिया गया। ख़ास बात यह कि शख्स गुड्डू मुस्लिम नहीं है। इसके अलावा यूपी एसटीएफ की किसी टीम ने अब तक हमसे कोई संपर्क नहीं किया है।

ये है बमबाजी गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम का नाम चल रहा है। सोशल मीडिया में वायरल सीसीटीवी फुटेज में बाइक के पीछे बैठकर आया सफेद कमीज पहने भारी कद काठी के बमबाज को लोग बार बार देख रहे हैं। उसके बमबाजी के तरीके पर लोग हैरान हैं। सबकी नजर उसी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर जा रही है। वह बड़े आराम से झोले से बम निकाल पर ऐसे इधर-उधर उछाल रहा जैसे रबर की गेंद फेंक रहा हो। लेकिन, उसकी आक्रामकता को भी लोगों ने देखा। जब उमेश पाल को गोली लगी तो वह गिर गया। कुछ देर में वह उठकर घर की गली की तरफ भागे तो गुड्डू मुस्लिम ने कूदकर उनकी तरफ बम फेंका और घर के अंदर तक घुसकर बमबाजी। गली कज दीवार और घायलों पर भी बम फेकें।

जानने वालों का कहना है गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का एक रिमोट ट्रिगर है जो अचूक है। वैसे गुड्डू मुस्लिम को अपराध की दुनिया में बमबाज के रूप में जानते हैं। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना इसके बायें हाथ का काम है। करीब दो दशक से गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के साथ है। कदकाठी के साथ ही अतीक गैंग में उसका कद भी बढ़ता गया। गुड्डू मुस्लिम ने जुर्म की दुनिया में दो दशक पहले काफी कदम रखा था। यह कुख्यात हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश शुक्ला का शागिर्द रहा है। कई बड़े बाहुबलियों के लिए काम किया है। लखनऊ में रेलवे, मोबाइल टॉवर के टेंडर उठवाने अपने आका की मदद करता था। इसके अलावा उसने रियल एस्टेट के कारोबार में भी हाथ आजमाया।