Had to Cancel Transfer : सरपंच की शिकायत पर किया प्रिंसिपल का तबादला कलेक्टर को अगले दिन कैंसिल करना पड़ा!
Agar Malwa : कलेक्टर ने सरपंच की शिकायत पर एक स्कूल के प्रिंसिपल का 80 किमी दूर ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन, उन्हें अगले ही दिन मंगलवार को यह ट्रांसफर कैंसिल करना पड़ा। बताया जा रहा है कि राजपत्रित अधिकारी का ट्रांसफर ऐसे नहीं किया जा सकता इसलिए कैंसिल करना पड़ा। ग्रामीणों ने ट्रांसफर कैंसिल होने पर प्रिंसिपल का घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला।
घटना के अनुसार, जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का कलेक्टर ने सोमवार को तबादला कर दिया था। अगले दिन मंगलवार को तबादला आदेश निरस्त कर दिया। इस घटना के बाद प्रिंसिपल बुधवार को जब गांव पहुंचे, तो लोगों ने उनका जोदार स्वागत किया। यह मामला ग्राम पालखेड़ी का है। यहां स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल के प्रिंसिपल केसी मालवीय का कलेक्टर ने ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन अगले ही दिन कलेक्टर को झुकना पड़ा और उनके ट्रांसफर को निरस्त भी करना पड़ा।
इसके बाद जब केसी मालवीय स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में उनका स्वागत किया और घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला। उन्हें घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके एक और वीडियो में प्रिंसिपल छात्रों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों से बाहर जाकर एक राजपत्रित ऑफिसर का कलेक्टर ने ट्रांसफर किया है। बच्चों से वो भी यही कह रहे हैं कि क्या आप एक ऐसा अधिकारी बनना चाहेंगे, जो दबाव में काम करें।
80 किमी दूर किया था ट्रांसफर
प्रिंसिपल का करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह स्कूल के बच्चों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं होने को लेकर गांव के सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मामले पर राजनीतिक रंग भी चढ़ा और इसके बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्रिंसिपल का 80 किमी दूर स्कूल में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद जब ट्रांसफर निरस्त हुआ तो प्रिंसिपल ने कलेक्टर की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए थे।