Heavy Rain in Bangalore: 5 की मौत, 500 घर डूबे ,बेंगलुरु में तेज बारिश का ओरेंज अलर्ट!

822
Heavy Rain in Bangalore

Heavy Rain in Bangalore: 5 की मौत, 500 घर डूबे ,बेंगलुरु में तेज बारिश का ओरेंज अलर्ट!

कर्नाटक की राजधानी और हाईटेक सिटी बेंगलुरु में बारिश ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 40 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा और जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह यातायात बाधित हो गया।

बेंगलुरु में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। 500 घरों में पानी भर गया है और 20 से ज्यादा झीलें उफान पर है। अंडरपास और फ्लाईओवरों पर पानी भर गया है।

बेंगलुरु में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। 500 घरों में पानी भर गया है और 20 से ज्यादा झीलें उफान पर है। अंडरपास और फ्लाईओवरों पर पानी भर गया है।भारी बारिश के कारण शहर के साई लेआउट में एक द्वीप जैसी स्थिति बन गई और यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं, जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Floating cars, flooded roads after heavy rain batters parts of Bengaluru | Story in pictures

रविवार को दिन भर घर का काम करने के बाद, वीकडेज की शुरुआत की तैयारी में जुटी जनता को मालूम नहीं था कि उनके दरवाजे पर आफत दस्तक देने वाली है. रविवार शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तक चली. साई लेआउट में भारी बारिश के बाद जलभराव वाले क्षेत्र से गुजरती एक बस.

Heavy Rain in Bangalore
Heavy Rain in Bangalore

बता दें कि बारिश के कारण बेगलुरू में कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. कई सड़कों पर बस सेवाएं ठप हो गई और अंडरपास समेत फ्लाईओवरो पानी से लबालब भर गए. इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण इलाकों की सड़कों पर भी काफी पानी भर गया. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बेंगलुरू में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Kerala Karnataka Rainfall Flood Situation Updates; Monsoon 2022 Latest Video Footage | Bangalore News | बेंगलुरु में बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड: आलीशान घर, बेंटले और बीएमडब्ल्यू ...

 

भारी बारिश के कारण शहर के हेनूर स्थित एक अनाथालय में भी पानी भर गया। मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन जैसे कई इलाकों के जलमग्न हो जाने के कारण वहां आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।भारी बारिश और तेज आंधी तूफान ने दक्षिण,उत्तर और पूर्वी इलाके को हिला कर रख दिया।बीबीएंमपी केमुख्य आयुक्त महेश्वर राव ने इसे एक दशक की दूसरी सबसे अधिक बारिश बताया है
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र अनुसार कोर्मंगला बसवन गुडी मराठा हल्ली ओर एचएएल एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रो में90मिनी से ज्यादा बारिश हुई है.[सभी फोटो इंटरनेट से ]

MR Srinivasan and Jayant Narlikar : वैश्विक मंच पर गौरव दिलाने वाले देश के 2 महान वैज्ञानिकों का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि