

Youth Congress Elections: कमलनाथ के गढ़ में निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने जाने के आसार, भोपाल शहर में घमासान
भोपाल: मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव में बड़े नेता जिलों में भी अपनी ताकत का अहसास करवाने से नहीं चूक रहे हैं। जिला अध्यक्षों के चुनाव में भी अब बड़े नेता कूद गए हैं। वहीं भोपाल शहर के तीन नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे उम्मीदवार के खिलाफ आपत्ति और शिकायतों में अपराध, सजा और उम्र का खुलासा किया है। इन शिकायतों को चुनाव अधिकारी देख रहे हैं। चुनाव अधिकारी आज या कल में यह तय कर देंगे कि कितने उम्मीदवार किस जिले से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष सहित 58 जिलों के अध्यक्ष भी चुने जाने हैं।
नाथ ने दिखाया छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में दम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा कांग्रेस के चुनाव में भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा दोनों जिलों में निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने जाने की संभावना हैं। दोनों ही जिलों में एक-एक ही अभ्यर्थी चुनाव में सामने आए हैं। दोनों ही कमलनाथ से जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि दोनों जिलों में अध्यक्ष चुनने के लिए एक बैठक हुई थी, जिसमें यह बता दिया गया था कि कमलनाथ की मर्जी क्या है। इसके बाद एक-एक ही नामांकन यहां से भरे गए। छिंदवाड़ा से हरिओम रघुंवशी अकेले मैदान में हैं। जबकि पांढुर्णा से प्रशांत धुर्वे मैदान में अकेले हैं। हरिओम रघुंवशी की ओवर ऐज को लेकर कुछ दस्तावेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं।
भोपाल में यह स्थिति
युवा कांग्रेस का चुनाव किसी घमासान से कम साबित नहीं हो रहा है। भोपाल शहर जिला के उम्मीदवार एक दूसरे के प्रति जमकर शिकायतें और आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं। यहां पर सात उम्मीदवार स्क्रूटनी के बाद अभी मैदान में हैं। इनकी स्थिति मंगलवार या बुधवार को साफ हो जाएगी। इससे पहले तीन प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायतें हुई हैं। जिसमें एक उम्मीदवार के संबंध में बताया गया है कि उसे दो मामलों में सजा हो चुकी है। जबकि एक उम्मीदवार की समग्र आईडी में उम्र 37 साल अंकित है। उम्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है, युवा कांग्रेस के नियमानुसार सजा पा चुके या 35 साल की उम्र से ज्यादा के लोग चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इन दो में से एक अभ्यर्थी विधायक आरिफ मसूद गुट के बताए जाते हैं, जबकि दूसरे उम्मीदवार मनोज शुक्ला से जुड़े हुए हैं। इन दोनों के अलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी अपने समर्थक को मैदान में उतारा है, इस उम्मीदवार की भी शिकायत हुई है, बताया जाता है कि इस उम्मीदवार पर कुछ अपराध दर्ज हैं। तीनों ही नेता अपने-अपने समर्थक अभ्यर्थी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं। भोपाल शहर और ग्रामीण दो जिले हैं। इसमें शहर में अभिषेक अथिया, आदित्य दुबे, अमित खत्री, अंशुल सिंह, आशीष शर्मा, हेमंत राजा मालवीय, नीरज यादव और याचना बघेल ने नामांकन भरे हैं। भोपाल की स्थिति मंगलवार या बुधवार को साफ हो जाएगी कि यहां से कितने उम्मीदवार मैदान में होंगे।