Hit & Run : शराबी प्रोफ़ेसर ने 3 वाहनों को टक्कर मारी, एक महिला की मौत! 

श्री वैष्णव अकादमी का गणित का प्रोफ़ेसर घर से झगड़कर निकला और टक्कर मारता गया!

546

Hit & Run : शराबी प्रोफ़ेसर ने 3 वाहनों को टक्कर मारी, एक महिला की मौत! 

Indore : मूलतः उड़ीसा के रहने वाले गणित के प्रोफ़ेसर आशुतोष सत्पथी घर से झगड़कर निकले और फिर शराब पीकर और सड़क पर तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसमें 85 साल की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और एक गर्भवती महिला सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे के आसपास की है।

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि वैशाली नगर निवासी आशुतोष सतपथी श्री वैष्णव अकादमी में पढ़ाते थे। उनका अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद वे नशे की हालत में अपना घर छोड़कर कार लेकर निकले। उन्होंने नशे की हालत में कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी, जिससे गुजरात की 85 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बीएनएस की धारा 281 (रैश ड्राइविंग) और 125 ए (दूसरों की जान या सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने कहा कि हम अभियोजन अधिकारी से बात करेंगे और देखेंगे कि क्या हम आरोपों में गैर इरादतन हत्या जोड़ सकते हैं।

 

किनके साथ हुई दुर्घटना

स्कूटी क्रमांक एमपी-09-यूएक्स-4915 से युवती खुशी अपनी दादी सरोज देवी दुबे निवासी वैशाली नगर के साथ अन्नपूर्णा मंदिर दर्शन करने जा रही थी। तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी-09-डब्ल्यूसी-5045 के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने आगे जा रहे स्कूटी क्रमांक एमपी-09-झेडआर-8506 को टक्कर दी। इस स्कूटी पर ननद और भाभी कहीं जा रहे हैं। घटना में सरोज बाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उनकी पोती खुशी को गंभीर चोट आई है। वहीं, दूसरी स्कूटी से जा रही निलीमा निवासी बड़ा गणपति और प्रांची निवासी राजगढ़ जिला धार को चोट आई है। दोनों जरूरी काम से अन्नपूर्णा तरफ जा रही थी।

घायलों में एक सरोज है, जो इंदौर में अपनी बहन से मिलने गई थी और एक रिश्तेदार ख़ुशी शर्मा के साथ अन्नपूर्णा जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। अन्य दो पीड़िता प्राची और नीलिमा हैं। प्राची चार महीने की गर्भवती है और नीलिमा के साथ सोनोग्राफी के लिए अस्पताल जा रही थी। हादसे के बाद राहगीरों ने प्रोफेसर को कार से बाहर खींचकर पीटा। सरोज और खुशी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्राची और नीलिमा एमवाय अस्पताल में हैं। जीवित बचे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।