Social worker बन करती थी human trafficking और वैश्यावृत्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

843

Social workerबन करती थी human traffickingऔर वैश्यावृत्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में समाज सेविका(social worker )बनकर भोली भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर वेश्यावृत्ति करने के लिए तस्करी कर बेचने वाली गिरोह की मास्टरमाइंड सरगना महिला को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जहां समाज सेविका (social worker)बनकर भोली भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर वेश्यावृत्ति करने के लिए तस्करी कर बेचने वाली गिरोह की मास्टरमाइंड सरगना महिला को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि छतरपुर पुलिस के द्वारा 2 माह पूर्व बच्चियों की तस्करी करने वाले 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का किया था भंडाफोड़, तभी से मास्टरमाइंड महिला सरगना फ़रारा चल रही थी और भेष बदलकर कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रही थी

●गिरफ्तार कर भेजा जेल..

बता दें कि गिरोह की मास्टरमाइंड मुखिया सुलेखा बर्मन पति अशोक बर्मन निवासी जबलपुर गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद से फरार चल रही थी जो पुलिस से बचने के लिए जबलपुर और उसके आसपास की जगहों पर अपने ठिकाने बदल रही थी प्रकरण सदर की फरारसुदा मास्टरमाइंड महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के द्वारा निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी मातगुआं उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन मार्को आरक्षक अंकित सोनी महिला आरक्षक मंजू पटेरिया महिला आरक्षक ज्योति की टीम के द्वारा गिरोह की मास्टरमाइंड मुखिया सुरेखा बर्मन पति अशोक बर्मन निवासी जबलपुर को को बलदेव बाग जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके द्वारा घटना को करना स्वीकार किया गया। जहां आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

बच्चियों की तस्करी करने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड मुखिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मातगुआं उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन मार्को, प्रधान आरक्षक राममिलन, आरक्षक अंकित सोनी,सतीश यादव, पंकज यादव, कुलदीप, जुबेर महिला आरक्षक संयोगिता नायक, मंजू पटेरिया, ज्योति साइबर सेल से प्रधान आरक्षक किशोर रैकवार, संदीप तोमर, धर्मराज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।