जिन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की बात: भीगी टीशर्ट बदलने से पकड़ी गई हमारी चोरी !

440
बरसात संस्मरण-5 —वह रोमांटिक बरसात 

जिन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की बात: भीगी टीशर्ट बदलने से पकड़ी गई हमारी चोरी !

आभा मिश्रा

मेरा ये जो बरसात में भीगा हुआ सा संस्मरण हे वह कुछ कुछ फिल्मी सा है ,,मेरी सगाई 31st जुलाई को हुई थी और मुझे देखने पतिदेव 9thजुलाई को आए थे, और तभी से उन्होंने तो सोच लिया था शादी यही करूंगा ,तो ये दूसरे दिन फिर आ गए और मेरी बहन से बोले मैं आभा को घूमाने ले जाऊं?

मेरी बड़ी बहन ने एकदम मना कर दिया कि ” बिल्कुल नहीं, अभी कुछ शगुन भी नहीं हुआ!” फिर 31 को सगाई के दूसरे दिन हम घर के बाहर निकले ही थे कि कुछ दूर जाने के बाद तो जो झमाझम बरसात शुरू हुई कि मानो आज ही सारा पानी बरसना है.  हम बाइक में थे ,इतनी तेज बरसात में सब कहीं ना कहीं  रुक गए। मैंने  बोला कही रुक जाते हैं.  लेकिन ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे,बोले इतनी मुश्किल से बाहर निकले हैं,पर जब बरसात ने रौद्र रूप लिया तो सीधे LIG पर जहां इनका घर था हम रुके।

 

depositphotos 316710328 stock photo cropped view couple drinking cappuccino

मैं  बहुत डरी और घबराई हुई थी,लेकिन इन्होंने शानदार कॉफी पिलाकर मेरे डर को काफी हद तक नॉर्मल किया। और क्योंकि  हम इनके घर गए थे तो इन्होंने अपनी टीशर्ट  बदल ली.  अब जब हम घर पहुंचे तो सबने पूछा अरे  इतनी बरसात में कहाँ गए थे घूमने ? हमने झूठ बोला की पिक्चर गए ,,हमने डर के मारे सच नहीं बताया।  लेकिन हमारी चोरी पकड़ने को थी बड़ी मुश्किल से झूठ पे झूठ बोल के बचे.  मेरी बहन की लड़की ने बोला मौसाजी जब आप आए थे तो आपने दूसरी T शर्ट पहनी थी और अभी दूसरी ?लेकिन हम भी अपनी जिद पे अड़े रहे।  7 महीने बाद जब मेरी शादी हो गई तो मैंने सबको सच बता दिया 🤗और घर के सब लोगों ने कहा हम जानते थे।

WhatsApp Image 2025 07 06 at 14.14.05

आभा मिश्रा,इंदौर 

जिन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की बात: लौटते में यदि बारिश मिलती तो हम लोग बरसाती नहीं पहनते थे! 

जिन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की बात- पुलिस अधिकारी की पत्नी और बेटा सड़क पर मस्ती कर रहे है लोग क्या कहेंगे!