नर्मदा पूजन कर पहली बार अपने गृहनगर बैतूल के लिए रवाना हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मार्ग से कई जगह भव्य स्वागत

कार्यकर्ताओं से श्यामप्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की

1798

नर्मदा पूजन कर पहली बार अपने गृहनगर बैतूल के लिए रवाना हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मार्ग से कई जगह भव्य स्वागत

WhatsApp Image 2025 07 06 at 2.00.04 PM

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

बुधनी/नर्मदापुरम/इटारसी/केसला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने पहली बार आज भोपाल से अपने गृह नगर बैतूल प्रवास के दौरान पहले बुधनी और फिर नर्मदा ब्रिज पर कुछ समय रुककर नर्मदापुरम में पुण्यदायिनी और मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा जी का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह,विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,राज्य सभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह,सहित बड़ी संख्या में जिले के अन्य भाजपा नेता,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 07 06 at 2.00.05 PM 1

इस मौके पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि पुण्य सलिला मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने आया हूं। उनकी कृपा सभी पर बरसती रहे; सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना करता हूँ। आप सभी श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलें ऐसी अपील आप सबसे करता हूं। हालांकि श्री मुखर्जी की जगह पहले वे दीनदयाल जी का नाम बोल पड़े थे पर बाद में उन्होंने अपनी बात को संभाला। इस अवसर पर बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित सभी स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य आत्मीय स्वागत किया। एक बार तो भीड़ को मैनेज कर पंक्तिबद्ध करने हेतु सांसद दर्शन सिंह को बेरीकेट पर खड़ा होना पड़ा। उसके बाद नर्मदापुरम से इटारसी और फिर केसला,सुखतवा तक अलग अलग स्थानों पर उनकी गाड़ी रोककर, स्थानीय भाजपा नेताओं ने अपने साथियों के अलग अलग ग्रुप्स में श्री खंडेलवाल का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नर्मदापुरम से मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा,नपा इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे,इटारसी भाजपा अध्यक्ष राहुल चौरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संदेश पुरोहित, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल,विश्वनाथ सिंघल, शैलेन्द्र दीक्षित पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह,सतेंद्रपाल सिंह जग्गी,पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो आदि शामिल थे। वहीं इटारसी क्रास करके आगे बढ़ने पर केसला मंडल में भी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भव्य स्वागत हुआ।

WhatsApp Image 2025 07 06 at 2.00.03 PM 2

केसला मंडल के ग्राम केसला और सुखतवा में भी भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भव्य स्वागत भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी,जिला प्रभारी सीमा सिंह, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, वरिष्ठ नेता संतोष पारेख, संदेश पुरोहित, भाजपा जिला मंत्री उमेश पटेल,मंडल अध्यक्ष सुशील बरकडे,जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, जोगिंदर सिंह,लखन राय,राजेश मालवीय, अजय बाजपेई ,सुनील राठौर, सुभाष पटेल, जगदीश बावरिया सहित बड़ी संख्या मे भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 07 06 at 2.00.06 PM

WhatsApp Image 2025 07 06 at 2.00.02 PM

IMG 20250706 WA0092 IMG 20250706 WA0089

WhatsApp Image 2025 07 06 at 2.00.07 PM