IAS Service Meet 2024: अफसरों ने बनाए लजीज व्यंजन, रैंप पर किया कैटवाक, लहरों पर की ड्रेगन की सवारी

361

IAS Service Meet 2024: अफसरों ने बनाए लजीज व्यंजन, रैंप पर किया कैटवाक, लहरों पर की ड्रेगन की सवारी

भोपाल: IAS सर्विस मीट के दौरान प्रदेशभर से राजधानी भोपाल में पहुंचे अफसरों ने अरेरा क्लब में आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता में लजीज व्यंजन बनाए , फुटबाल, क्रिकेट में अपना कौशल दिखाया तो शुक्रवार को मिंटो हॉल में IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव अनुपम राजन, संजय दुबे, राघवेन्द्र सिंह, पूर्व आईएएस मलय श्रीवास्तव और आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े सहित कई IAS अधिकारी अपनी पत्नियों के साथ अलग अलग परिधानों में रैंप पर कैटवाक करते नजर आए तो दिल झूम झूम करे, कहीं दूर जब दिन ढल आए और ससुराल गेंंदा फूल जैसे गीतों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कराते नजर आए।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.15 1

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.16 1

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.17 1

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.17

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.16 2

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.16

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.15 2

लहरों पर की ड्रेगन की सवारी

IAS अफसरों ने पानी की लहरों पर की ड्रेगन की सवारी, ग्रीन, रेड ग्रुप को पछाड़ आरेंज ग्रुप बना विजेता राजधानी भोपाल में आज वोट क्लब पर IAS अफसरों ने पानी की लहरों पर ड्रेगन वोट में सवार होकर अपने कौशल का रोमांचक प्रदर्शन किया। आईएएस उमाकांत उमराव की अगवानी में आरेंज ग्रुप की टीम ने रेड, ग्रीन और ब्ल्यू समूहों को लहरों पर पछाड़ते हुए यह रेस जीत ली।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.17 2

बोट क्लब पर आज सुबह पोने बजे से शुरु हुई यह रेस 11 बजे तक चली। पहले आईएएस अफसरों और उनके परिजनों ने वोट क्ल्ब पर जूंबा डांस किया। इसके बाद शुरु हुई ड्रेगन वोट पर लहरों की सवारी। आरेंज ग्रुप के कप्तान उमाकांत उमराव की अगुवाई में इंदौर एडीएम गौरव बैनल और उनकी टीम ने यह रेस अन्य टीमों को पछाड़ते हुए जीत ली। दूसरे स्थान पर कल्पना श्रीवास्तव की कप्तानी वाली ग्रीन टीम रही। इस टीम में शिल्पा गुप्ता, अजय गुप्ता, अर्जुन गौड़ा, धनंजय भदौरिया शामिल रहे। तीसरे स्थान पर मलय श्रीवास्तव की कप्तानी वाली रेड टीम रही इसमें मलय श्रीवास्तव के अलावा राजीव रंजन मीणा शामिल रहे। चौथे स्थान पर केसी गुप्ता की अगवानी वाली ब्ल्यू ग्रुप की टीम रही।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.18 1

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.18 2

बोट क्लब पर लहरों की ड्रेगन वोट पर सवारी करने आज सुबह से ही IAS अधिकारी और उनके परिजन मौजूद थे। सुबह सबसे पहले मधुर गीत-संगीत की धुनों पर सभी ने जूंबा डांस किया । इसके बाद ड्रेगन रेस हुई और पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक टी इलैया राजा, संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता भी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.17 2

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.19

जेटी कार्न, चप्पू बटेर, सांभर किनारा जैसे व्यंजनों का लिया आनंद

आईएएस मीट के तहत वोट ब्लब पर वोट रेस के साथ यहां पहुंचे आईएएस अधिकारियों और उनके परिजनों ने वोट रेस को ध्यान में रखते हुए पर्यटन निगम द्वारा तैयार कराए गए विशेष मीनू के हिसाब से लजीज ब्रेकफास्ट का आनंद भी लिया। इसमें स्पीडी कुकीज, जूसी घाट, पैडल्स स्मूथी, फ्रूटस फ्लोटिंग, जेटी कॉर्न, सेंडविच थमा, बलिया कटलेट्स, थाओ बड़ा, बंसी चटनी,सांभर किनारा, लेहरी उपमा, पोहा, रोइंग, जलेबी भवर, कुंभी चाय, तिन्ना प्लेटर, पेंटून अंडा, डोंगा फिश, चप्पू बटेर, गहराई झींगा का आनंद प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे आईएएस अधिकारियो और परिजनों ने लिया।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.18

 

WhatsApp Image 2024 12 21 at 17.17.15