IAS Shilpa Gupta Summoned in High Court : DPI कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के नाम ₹10 हजार का जमानती वारंट, 23 मार्च को हाई कोर्ट में तलब!

जानिए, किस मामले में हाई कोर्ट की किस अवमानना पर अदालत की नाराजी सामने आई! 

959

IAS Shilpa Gupta Summoned in High Court : DPI कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के नाम ₹10 हजार का जमानती वारंट, 23 मार्च को हाई कोर्ट में तलब!

 

Jabalpur : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के खिलाफ ₹10 हजार का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। हाईकोर्ट ने 23 मार्च को आईएएस शिल्पा गुप्ता को हाजिर होने के निर्देश दिए।

हाईकोर्ट ने 23 अक्टूबर 2024 को एक आदेश पारित करते हुए आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस प्राथमिक शिक्षकों को उनकी पसंद अनुसार चार सप्ताह में ट्राइबल से डीपीआई में पोस्टिंग देने के आदेश दिए थे। लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर हाईकोर्ट का नोटिस तामील होने के बावजूद भी हाजिर नहीं हुई, जिस पर कोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई की है।

7 मार्च 2025 को संजीव सचदेवा एवं जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता सीहोर के हरिओम यादव और अन्य याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। उनके अनुसार, 50 से ज्यादा शिक्षकों को मेरिट के आधार पर अनारक्षित वर्ग में ट्राइबल वेलफेयर स्कूलों में पोस्ट किया गया था। कोर्ट ने इसे अवैधानिक मानते हुए उन्हें पहली पसंद के अनुसार चार सप्ताह के भीतर डीपीआई स्कूलों में नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे।

IMG 20250311 WA0046

आदेश का पालन चार महीने बाद भी नहीं

हाईकोर्ट के आदेश को चार माह बीत जाने के बाद भी डीपीआई कमिश्नर शिल्पा गुप्ता ने हाईकोर्ट के आदेश को तवज्जो नहीं दी। याचिकाकर्ता के वकील रामेश्वर सिंह ने बताया कि आईएएस शिल्पा गुप्ता ने अभ्यर्थियों को दुत्कार कर डीपीआई ऑफिस से भगा दिया था। इसके बाद शिक्षकों की और से हाईकोर्ट में शिल्पा गुप्ता के विरुद्ध अनेक याचिकाएं दायर की गई, जिस पर हाई कोर्ट ने हाजिर होने का आदेश दिया। प्रशासनिक न्यायाधीश संजय सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की पीठ ने आईएएस शिल्पा गुप्ता को 23 मार्च 2025 को रिपोर्ट के साथ कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।

कौन है आईएएस शिल्पा गुप्ता 

आईएएस शिल्पा गुप्ता मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। 2008 बैच की आईएएस अफसर शिल्पा गुप्ता को पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया था। उनके पति अजय गुप्ता मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं। यूपीएससी सीएसई 2007 परीक्षा में उन्होंने 54वीं रैंक हासिल की थी। दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बीए और एमए किया।