Sagaun Smuggler: सागौन की सिल्लियों से भरी टवेरा का वन अमले ने किया पीछा,2 बाइकों को कुचल कर खंबे से टकराई, मचा हड़कंप

323

Sagaun Smuggler: सागौन की सिल्लियों से भरी टवेरा का वन अमले ने किया पीछा,2 बाइकों को कुचल कर खंबे से टकराई, मचा हड़कंप

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना: पन्ना जिले में अवैध सागोन की तस्करी वालो के हौसले लगातार बुलंद है और पकड़े जाने के डर से ये तस्कर किसी की जान की परवाह भी नही कर रहे है। ऐसा ही मामला आज उस वक्त देखने को मिला जब तड़के सुबह विश्रामगंज के रेंजर नितिन राजोरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सागौन तस्कर चार पहिया वाहनों में सागौन की सिल्लियां लोड कर ले जाते हैं।


रेंजर ने सागौन तस्करों को दबोचने के लिए अपना जाल बिछाया और पन्ना-अजयगढ बाईपास पर चैकिंग लगाई। जैसे ही एक सफेद रंग की संदिग्ध टवेरा दिखी। वन अमले ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर वन कर्मियों को चकमा देकर धाम मोहल्ला की तरफ घुस गए।

बता दें कि वनकर्मी भी पूरी तरह से कमर कस कर आए थे जिन्होंने इस गाड़ी का पीछा किया। सागौन की सिल्लियों से लोड गाड़ी धाम मोहल्ला में श्री प्राणनाथ मंदिर के सामने खड़ी बाइकों को कुचलते हुए टेलीफोन के खंबे से टकरा गई। इस दौरान सागौन तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति इनकी चपेट में नहीं आया लेकिन घटना में एक होंडा शाइन और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वन अमले के द्वारा सागौन की सिल्लियों से लोड टवेरा को अपने कब्जे में ले लिया गया है, जिसमें दो एंड्राइड मोबाइल भी मिले हैं। जिससे आरोपियों की पहचान होने की संभावना जताई गई है।