Illegal Conversion Is Not Stopping: नहीं थम रहा अवैध धर्मांतरण, 5 लोगों पर FIR दर्ज
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: झाबुआ जिले में अवैध धर्मांतरण को लेकर 5 लोगों पर FIR दर्ज हुई है। आदिवासी युवक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला कल्याणपुरा थाने में आने वाले झेर गांव का है, जो फूलमाल के पास है।
झेर निवासी 27 साल के रमेश भाबोर ने कल्याणपुरा थाने पर लिखित शिकायत कि कुछ लोग उसके गांव अवैध रूप से धर्मांतरण करवाते हैं। 25 मार्च को शाम करीब 4.30 बजे बादू के घर में कुछ लोग प्रार्थना करवा रहे थे। जब वो अपने दोस्त राजेश के साथ वहां से गुजरा तो ये लोग उन्हें भी प्रार्थना में शामिल होने को कहने लगे। युवक की लिखित शिकायत पर रात करीब 11.30 बजे पांच लोगों पर FIR दर्ज हुई। पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर भी कल्याणपुरा थाने पर मौजूद रही।
इनके विरुध्द प्रकरण दर्ज
बादू भाबोर, सन्दिया भाबोर, निवासी झेर, नाथू गुंडिया, निवासी नेगडिया, मकना सिंगाडिया, कान्जी सिंगाडिया निवासी बड़ी बलवन पर मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3, 5, 10(2) के तहत कार्रवाई हुई।
गौरतलब है कि कि 24 मार्च को ही अवैध धर्मांतरण रोकने और नए चर्च के उद्घाटन समारोह को निरस्त करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने झाबुआ बंद बुलवाया था। संगठन के लोगों के झापन सौंपकर अवैध रूप से धर्मांतरण में शामिल लोगों और संस्थाओं पर FIR दर्ज करने की मांग की थी।