Illegal Liquor in Milk Truck : अमूल दूध के ट्रक से 37 लाख की शराब पकड़ी!

हरियाणा से शराब गुजरात ले जाई रही थी, रास्ते में पुलिस आ गई!

1704

Illegal Liquor in Milk Truck : अमूल दूध के ट्रक से 37 लाख की शराब पकड़ी!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : नौगांव थाना पुलिस ने अमूल दूध के वाहन से अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी, कि अमूल दूध वाहन में परिवहन करते हुए अवैध शराब इंदौर होते हुए गुजरात की ओर जा रहा है। पुलिस ने लबरावदा फाटे पर दूध वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 290 पेटी अवैध शराब निकली जिसकी कुल कीमत करीब 37 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों हनुमान और अजीत के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब वह आगे की कार्रवाई में जुटी है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, देवेंद्र धुर्वे (सीएसपी, धार)-

 

धार के सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि अमूल वाहन के ट्रक में शराब होने की सूचना एसपी साहब को मिली थी। उन्होंने नौगांव पुलिस को यह सूचना दी। इस उस थाने से एक टीम बनाकर इस ट्रक को पकड़ने भेजा गया। पुलिस टीम ने मोदी पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर इस ट्रक को रोका और जांच करने पर इसमें अवैध शराब पाई गई।

यह ट्रक हरियाणा से शराब लेकर गुजरात जा रहा था। इसने हरियाणा और राजस्थान सीमा पार कर ली थी। मध्यप्रदेश से यह गुजरात जाने की तैयारी में था। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है कि इससे पहले इन्होंने कितने बार इस तरह की अवैध तस्करी की है।