Illegal Weapons : ऑर्डर पर पिस्टल की बैरल बनाने वाले फरार, सिकलीगर से पूछताछ

तीन साल में 15 हजार अवैध बैरल बनाई, 588 जब्त की गई

596
Illegal Weapons : ऑर्डर पर पिस्टल की बैरल बनाने वाले फरार, सिकलीगर से पूछताछ
Indore : इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बेचने वाले सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की भमोरी की लेथ मशीन से इन हथियारों की बैरल तैयार करवाता था। 3 साल में उसने 15 हजार बैरल तैयार करवा कर बेच दी है। आरोपी के पास से 7 देशी पिस्टल सहित 588 बैरल बरामद हुई है। पुलिस को भी अब तक इस बात की जानकारी नहीं लग पाई।
लेथ मशीन पर बैरल बनाने वाले दोनों आरोपी फरार हैं। ये लोग सिकलीगरों से ऑर्डर लेकर बैरल बनाते थे और सप्लाई करते थे। बुरहानपुर, धार आदि जिलों के बाद इंदौर में पिस्टल तैयार करने का नया गढ़ बन गया है
डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक सिकलीगर इंदौर में पिस्टल में लगने वाली बैरल खरीदने आया है। सूचना पर टीम को भेजा गया, जिसने बुरहानपुर के सिकलीगर अकालसिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से सात देसी पिस्टल और 588 बैरल मिलीं।

Also Read: Looteri Dulhan Ran Away : सात दिन में सारा माल समेटकर दुल्हन भागी 

आरोपी से पता चला कि वह इंदौर में भमोरी क्षेत्र स्थित कृष्ण इंजीनियरिंग के प्रेमचंद्र और कृष्ण से ऑर्डर पर बैरल बनवाता था। वह इससे देसी पिस्टल बनाता था।
इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कृष्ण इंजीनियरिंग पर छापा मारा और पाइप व अन्य औजार जब्त किए। लेकिन मौके से दो आरोपी फरार हो गए। उनकी तलाश में टीम छापे मार रही है। पुलिस के मुताबिक ये लोग तीन साल से लेथ मशीन पर बैरल बनाने का काम कर रहे हैं। ये अब तक 15 हजार से अधिक बैरल बनाकर बेच चुके हैं। दोनों आरोपी खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा और देवास के कई सिकलीगरों के संपर्क में हैं। ये ऑर्डर पर बैरल बनाकर देते थे। अब तक पुलिस पिस्टल और गोलियां बनाने वाले कई सिकलीगरों को पकड़ चुकी है, लेकिन पहली बार बैरल बनाने वालों का पता चला है।

Also Read: Helicopter Crash-Tragic Death Of 2 Pilots: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा 

 विवेचना दौरान आरोपी सिकलीगर अकाल सिंह खींची की निशानदेही पर क्राईम ब्रांच टीम ने अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले बैरल बनाने वाले लेथ मशीन के मालिक आरोपी  प्रेमसिंह उर्फ गोलू पिता ज्ञानी रिमझा, कृष्णकांत झा पिता गोपाल को भी हिरासत में लिया गया है। जिसमें आरोपी प्रेमसिंह उर्फ गोलू से 160 नग बैरल, 80 चोरस पाईप एवं आरोपी कृष्णकांत झा से 150 नग बैरल व 75 नग चोरस पाईप एवं आरोपी सिकलीगर अकाल सिंह खीची से 8 पिस्टल और 90 बैरल एवं 45 नग चोरस पाईप जब्त किए।
    इस प्रकरण में अभी तक कुल 15 अवैध फायर आर्म्स, 3 कारतूस,  590 अधबनी बैरल जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।