Illicit liquor seized: : ड्रोन कैमरे से अवैध मदिरा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, 21 लाख रुपए मूल्य की अवैध मदिरा और 16700 किलो महुआ लहान जप्त

250

Illicit liquor Seized: ड्रोन कैमरे से अवैध मदिरा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, 21 लाख रुपए मूल्य की अवैध मदिरा और 16700 किलो महुआ लहान जप्त

25 प्रकरण पंजीबद्ध,4 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ड्रोन कैमरे के माध्यम से अवैध मदिरा के ठिकानों को चिन्हित कर छापा मार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 1 हजार लीटर अवैध मदिरा और 16700 किलो महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया गया।
खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के आदेश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले के आबकारी बल, पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल द्वारा अतिसंवेदनशील महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी एवं कसरावद के ग्राम भीलगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया।
जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए है। अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च)एवं 34(2)के अंतर्गत दर्ज किए गए। दोनों अतिसंवेदनशील ग्रामों में पूर्व में आबकारी दल एवं पुलिस बल पर आदतन अपराधियों द्वारा हमले की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसके मद्देनजर आबकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारी द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही में आधुनिक यंत्रों जैसे ड्रोन कैमरा आदि के माध्यम से अवैध मदिरा के स्थानो को चिन्हित कर छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण की सामग्री मौके से जब्त की गई।
इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

मध्यप्रदेश के एक शासकीय महाविद्यालय के क्लास रूम में छात्रों ने टीचर के साथ मनाया बर्थडे, शराब की बोतल भी खोली गई