मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण करेंगे टीकाकरण और शिक्षा का बहिष्कार

856

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: पाटी क्षेत्र के भरवानी एक गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं। गांव तक सड़क नहीं है जिसके चलते मरीजों को डोली में डालकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है। लगभग 15 से 20 किलोमीटर का रास्ता बेहद खराब है और मरीजों को लाने में घंटों लग जाते हैं। खराब सड़क की वजह से कई सुविधाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती। गांव वाले कई बार समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाने के चलते कहीं जाने भी चली गई।

कई बार आवेदन निवेदन किया। कई बार मांगे की लेकिन गांव तक सुविधाएं नहीं पहुंची।

 

अब गांव वाले कोरोना टीकाकरण सहित शिक्षा के बहिष्कार की बात कर रहे हैं।गांव वाले कहते हैं ना तो टीका लगाएंगे नहीं मास्टरों को गांव में पढ़ाने आने देंगे।

जब हमने इस संबंध में राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी से बात करी तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी मुझे आई है लेकिन पिछले 80 दिनों में से 75 दिन में बाहर था। वह मेरे आदिवासी भाई बहन हैं। मैं उनके बीच पहुँचूँगा और उनकी समस्याओं को जान लूंगा।

समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ खड़ा हूं। बहिष्कार को लेकर वह कहते हैं वह हमारे अपने लोग हैं उनकी मांगे भी जायज हो सकती है। समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से भी बात करेंगे। जिला स्तर पर भी बात करेंगे और मैं खुद उनके बीच जाकर उनसे भी बात करूंगा|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, बाबूलाल (ग्रामीण)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, भोंदू (ग्रामीण)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, मनोहर मालवीया (ग्रामीण)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सुमेरसिंह सोलंकी (राज्यसभा सांसद)-