
Increased Frequency of 7 Trains : यात्रियों की मांग और त्योहारों की भीड़ समायोजित करने के लिए 7 जोड़ी ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित!
Indore : रेल यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को पुन: विस्तार किया है। ये ट्रेनें वर्तमान कोच कंपोजिशन, समय, आगमन/प्रस्थान समय के साथ चलेगी, इनके संचालन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा।
– गाड़ी संख्या 09007 वलसाड-खातीपुरा स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्बर को निर्धारित है 30 अक्टूबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09008 खातीपुरा-वलसाड स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्बर को निर्धारित है, 31 अक्टूबर तक चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09117 उधना सूबेदार गंज स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्बर को निर्धारित है 26 जनवरी तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 27 सितम्बर को निर्धारित है, 27 दिसम्बर तक चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 24 सितम्बर को निर्धारित है, वह 31 दिसम्बर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्बर निर्धारित है अब 1 जनवरी तक चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्बर निर्धारित है, 28 दिसम्बर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्बई सेंट्रल स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्बर निर्धारित है, 29 दिसम्बर तक चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09343 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्बर निर्धारित है अब 25 दिसम्बर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्बर को निर्धारित है, 26 दिसम्बर तक चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09195 वडोदरा-मऊ स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्बर को निर्धारित है, अब 29 दिसम्बर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 सितम्बर को निर्धारित है, अब 30 दिसम्बर तक चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्बर को निर्धारित है, 28 दिसम्बर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्बर तक निर्धारित है , 29 दिसम्बर तक चलेगी।
इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया रेलवे की अधिकृत वेवसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।





