मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मैच?

964

मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मैच?

मेलबर्न: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न के एमसीजी में एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला था। उस मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) जो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) और विक्टोरिया की सरकार को मैनेज करता है उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खास बातचीत की है। एमसीसी ने सीए से बात करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में टेस्ट मैच का आयोजन करवाने की इच्छा जताई है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच देखने स्टेडियम में करीब एक लाख  दर्शक पहुंचे थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007 में हुआ था। तब से दोनों टीमों ने एक भी टेस्ट मैच आपस में नहीं खेला है। वहीं 2013 के बाद से दोनों टीमों के बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप के अलावा कभी भी द्विपक्षीय सीरीज के मैच नहीं हुए हैं।

एमसीजी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच को देखने करीब 90,293 लोग स्टेडियम पहुंचे थे। इस हाईवोल्टेज मुकाबले की सफलता को देखते हुए एमसीसी ने दोनों देशों के बीच न्यूट्रल वेन्यू टेस्ट मैच की पेशकश की है। इसे लेकर सीईओ फॉक्स ने कहा, एमसीजी में अगर ऐसा हुआ तो यह शानदार होगा। हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इसे लेकर बात की है। हालांकि, आने वाले समय में दोनों देशों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए यह काफी मुश्किल है। इसलिए यह पेशकश हमारे लिए एक बड़ी चुनौती भी है।