Fighter Plane Crash: शिवपुरी में बहरेटा के पास एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश

259

Fighter Plane Crash: शिवपुरी में बहरेटा के पास एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश

Indian Air Force fighter plane Mirage 2000 crashes in Shivpuri: मध्य प्रदेश एक शिवपुरी जिले के नरवर में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहाँ करैरा में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान अचानक धूं धूं कर जलता हुआ खेतों में गिर गया, जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन कई हिस्सों में बंट गया, खास बात ये है इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच गये हैं इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर रवाना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा।

बताया जा रहा है कि दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें एयरफोर्स के दूसरे हेलीकाफ्टर से ले जाया गया है। अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार यह विमान ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तभी यह हादसा हुआ। एयरफोर्स ने हादसे की शुरुआती वजह सिस्टम में खराबी बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। वहीं, एयरफोर्स की ओर से हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।