स्पिन विकेट पर भारतीय बल्लेबाजी असफल ,पहले दिन ऑस्ट्रलिया को 47रन की बढ़त

टीम इंडिया के 109 के जवाब में मेहमानों ने बनाये 4 विकेट पर 156 रन 

574

स्पिन विकेट पर भारतीय बल्लेबाजी असफल ,पहले दिन ऑस्ट्रलिया को 47रन की बढ़त

इंदौर : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा । इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेहमान टीम ने स्टंप्स तक पहली पारी में 47 रन की बढ़त बना ली । स्टंप्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4 है।

टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद हैं, ओपनर उस्मान ख्वाजा (60 रन) ने करियर का 21वां अर्धशतक जमाया, जबकि स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए।भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हो गए हैं। वे 500+ विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने।

पहला सत्र : स्पिनर्स का दबदबा रहा, पुजारा, जडेजा और अय्यर सस्ते लौटे

पहले दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के नाम रहा। इंदौर की पिच खेल की शुरुआत से ही स्पिनर्स पर मेहरबान रही। ऐसे में टीम इंडिया ने दो घंटे के खेल में 84 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवा दिए। विराट कोहली (22 रन) और शुभमन गिल (21 रन) की कुछ देर टिक सके। शेष बल्लेबाज आते गए और जाते गए। चेतेश्वर पुजारा एक, रवींद्र जडेजा 4 और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए।

दूसरा सत्र : कंगारुओं का दबदबा कायम

दूसरा सेशन भी कंगारुओं के नाम रहा। इसमें मेहमान गेंदबाजों ने भारत के तीन विकेट लेकर उसे 109 पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद एक विकेट गंवाकर 71 रन बनाने हुए अपना दबदबा बरकरार रखा।

तीसरा सत्र : जडेजा ने कराई भारत की वापसी

यह सेशन मिलाजुला रहा। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां 85 रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने 3 और विकेट लिए। इस सेशनल में उस्मान ख्वाजा ने करियर का 21वां अर्धशतक जमाया।

ख्वाजालाबुशेन ने दिलाई मजबूत शुरुआत

12 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 198 बॉल पर 96 रनों की साझेदारी हुई।

टीम इंडिया 109 रन पर सिमटी, कुहनेमन को 5 विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि केएल राहुल की जगह खेल रहे ओपनर शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। विकेटकीपर केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन ही जोड़ सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट हासिल किए। जबकि नाथन लायन को 3 सफलताएं मिलीं। एक विकेट टॉड मर्फी के हिस्से आया।

फिर फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इंदौर में भी फ्लॉप रहा। यहां कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन बना सके। चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

पिच पढ़ने में गलती कर गए रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिच पढ़ने में गलती कर बैठे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जबकि पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई थी, जो पहले ही सेशन से स्पिनर्स को मदद कर रही है। भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट दोनों स्पिनर्स ने चटकाए ।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत पहली पारी: 33.2 ओवर में 109 रन (विराट कोहली 22; मैथ्यू कुह्नमैन 5/16, नाथन लियोन 3/35)।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 54 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन (उस्मान ख्वाजा 60, मारनस लाबुशेन 31; रवींद्र जडेजा 4/63)।