
Indore : महू के 15 पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध:इंदौर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर है. इंदौर जिला प्रशासन ने जिले के जोखिम भरे और एकांत वाले पिकनिक स्पॉट्स लोगों के लिए बंद कर दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि बारिश के दिनों में इन जगहों पर जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. कई जगह अचानक पानी आ जाने से लोग मौत की कगार तक पहुंच जाते हैं. मना करने के बाद भी लोग नहीं मानते. इन दिनों सोशल मीडिया और रील बनाने के चक्कर में बड़े हादसे हो रहे हैं. इसलिए इन टूरिस्ट प्लेस को बंद करने का फैसला किया है. इसे लेकर कलेक्टर-जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर दिए है. इस आदेश को न मानने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.

कलेक्टर ने महू तहसील क्षेत्रों में स्थित तिंछा फॉल, चोरल फॉल, चोरल डेम, सीतलामाता फॉल, कजलीगढ, मेहन्दी कुण्ड, जामन्या कुण्ड जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट्स तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए हैं. अब इन जगहों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सूचना बोर्ड लगा रहे हैं. ताकि, यहां आने वाले टूरिस्ट को इनके बंद होने का पता चल सके. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जहां भी जरूरी हो वहां सीमा भी तय की जाए. एक बार सीमा तय होने के बाद टूरिस्ट एक जगह तक आकर वापस चले जाएंगे. इस मामले में संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी कहा गया है कि वे इस नियम का पालन कराएं.
June 5, Environment Day : एक पेड़ का अवसान”

रील बनाने के चक्कर में खतरा उठाते हैं युवा
गौरतलब है कि इंदौर के टूरिस्ट स्पॉट्स पर कई बार दिल दहला देने वाले हादसे हुए हैं. चोरल में तो एक साथ कई लोग पानी में बह गए थे. खोडल थाना इलाके में आने वाले एक कुंड में दो छात्र डूब गए थे. दोनों छात्र रेसेना कॉलेज के थे. अधिकारियों का कहना है की जगह ऐसी हैं जहां किसी भी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं. वहां केवल साइन बोर्ड लगे हैं. लेकिन, लोग एकांत का फायदा उठाकर जान जोखिम में डाल देते हैं. इन दिनों युवाओं पर रील बनाने का जुनून सवार है. इसके लिए वे जोखिम की किसी भी हद तक चले जाते हैं.





