Indore Pack : भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के लिए जगह खाली नहीं!

515
Opinion Poll

एक से 6 दिसंबर तक होने वाली बैठक टालने के आसार

Indore : जिला भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक जगह नहीं मिलने से आगे टल सकती है। क्योंकि, इंदौर में 1 से 6 दिसंबर तक न तो कोई मैरिज गार्डन (Marriage Garden) खाली हैं और न बड़े होटलों में जगह है। ऐसे में बैठक और प्रशिक्षण को टाला जा सकता है। अब शायद बैठक 10 दिसंबर के बाद होगी।
शादियों के कारण सभी मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशाला और अन्य कन्वेंशन सेंटर भी बुक हैं। शादियां 14 दिसंबर तक है, फिर एक महीने का मलमास लगेगा। इसलिए माना जा रहा है कि ये बैठकें और प्रशिक्षण वर्ग 10 दिसंबर तक टाला जा सकता है। इंदौर बायपास, एमआर-10 और शहर के कुछ कन्वेंशन सेंटर को भी बैठक के लिए देखे गए हैं। संभव है कि प्रशिक्षण और बैठक कहीं और की जाए तथा पदाधिकारियों को कहीं और ठहराया जाए।
BJP की इंदौर जिले की कार्यकारिणी बैठक और प्रशिक्षण वर्ग (Training Class) के लिए जगह नहीं मिल रही। इस बैठक में 200 लोगों के शामिल होने की संभावना है। BJP के Bhopal Office में इन दिनों बैठक चल रही है। आज इंदौर संभाग (Indore Division) के MLAs की बैठक है। इसके बाद 26 नवंबर को सभी जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के साथ संगठन के बड़े नेताओं की बैठक होगी। इस दौरान जिलों एवं नगर की बची हुई कार्यकारिणी घोषित होने की संभावना है।
इसके बाद जिला स्तर पर कार्यकारिणी का तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग (Training Class) और बैठक होना है। इसमें 3 दिन के लिए सभी पदाधिकारियों को आयोजन स्थल पर ही ठहरना होगा। कार्यकारिणी और कार्यसमिति सदस्यों को मिलाकर कुल 200 लोग बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक कहां होगी, इसके लिए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (City President Gaurav Ranadive) स्थान का चुनाव करने में लगे हैं। लेकिन, उन्हें इतनी बड़ी जगह नहीं मिल पा रही है, जहां 200 पदाधिकारियों के ठहरने, खाने और बैठक की व्यवस्था हो सके।