Indore-Pithampur Corridor : इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर के लिए सहमति पत्र लेने का कार्य तेजी पर!

529

Indore-Pithampur Corridor : इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर के लिए सहमति पत्र लेने का कार्य तेजी पर!

कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए, शिविर लगाकर लें ग्रामीणों की सहमति!

Indore : इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर परियोजना को गति देने के लिए भू-धारकों से सहमति पत्र लेने का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को इस विषय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

बैठक में एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान करें।

बैठक में बताया गया कि अधिकांश गांवों में सहमति पत्र एकत्र कर लिए गए हैं। शेष दो-तीन गांव सोनवाय, भैंसलाय और नैनोद में इस सप्ताह विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे,जिनमें राजस्व, जिला प्रशासन और एमपीआईडीसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह भी स्पष्ट किया गया कि इस कॉरिडोर में आबादी क्षेत्र शामिल नहीं होगा और जिन भू-धारकों से सहमति ली जा रही है, उन्हें उसी गांव में पुनःभूमि आवंटित की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को सही जानकारी दें और भ्रम की स्थिति दूर करते हुए अधिक से अधिक सहमति पत्र प्राप्त करें।