

Porn Viral Video: पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी को धाकड़ समाज ने पदमुक्त किया – भाजपा ने पार्टी की सदस्यता से किया इनकार
धाकड़ की पत्नी भाजपा से जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 से चुनी गई है
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले के गरोठ क्षेत्र के हाइवे पर भाजपा समर्थित मनोहर लाल धाकड़ की सड़क मार्ग पर एक नग्न महिला के साथ अश्लील कृत्य करते हुए वाइरल वीडियो की पुष्टि के आधार पर शुक्रवार को जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
इधर रतलाम रेंज डीआईजी मनोजकुमार सिंह ने वाइरल वीडियो मामले को निन्दनीय बताया और कहा कि पुलिस जांच करेगी ऐसा मामला सीरियस भी हो सकता है। पूरी पड़ताल की जा रही है कि कब और किस स्थान का है।
जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने अभी बताया कि मनोहरलाल धाकड़ पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं है । भाजपा ऐसे अशोभनीय कृत्य की कड़ी निंदा करती है।
समाज और जनचर्चा में मनोहर लाल धाकड़ के कृत्य की निंदा हो रही है।
Also Read: Unique Decision : फैमिली कोर्ट ने पत्नी के भरण पोषण भत्ता मांगने को गलत बताया!
वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे का नक़ाब सामने आया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने सोशल मीडिया के माध्यम से मनोहर लाल धाकड़ निवासी ग्राम बनी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वी डी शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ स्वागत करते चित्र प्रस्तुत किये हैं।
ज्ञातव्य है कि मनोहर लाल धाकड़ की पत्नी जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा से चुनी गई हैं।
भानपुरा पुलिस ने मनोहर लाल धाकड़ की कार क्रमांक एम पी 14 सी सी 4782 के साथ वाइरल अश्लील वीडियो पुष्टि आधार पर धारा 296, 285-3 ( 5) बी ऐन एस 294, 283 व 34 भारतीय दंड विधान अंतर्गत मामला दर्ज किया।
बताया गया है कि गत 13 मई की रात का वीडियो है जो हाइवे स्थिति हाई स्पीड व हाई रेसोल्यूशन कैमरे में कृत्य रिकॉर्ड हुआ है।
धाकड़ समाज ने 22 मई को वाइरल वीडियो संज्ञान में आने पर मनोहर लाल धाकड़ को युवा संघ राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया है। उज्जैन मुख्यालय से श्री धाकड़ महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्जुन धाकड़ एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकेश धाकड़ के जारी पत्र से यह जानकारी मिली।