IPS Officers Reshuffled: 3 Senior IPS अफसरों के तबादले

650
DPC For IPS Promotion:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 3 Senior IPS अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी ए सतीश गणेश को मुरादाबाद में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का ADG बनाया गया है। 1998 बैच के IPS अधिकारी एस के भगत को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ GRP का ADG भी बनाया गया है। इसी बैच के रवि जोसेफ लोक्कु को मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में ADG के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।