

IPS Reshuffle in UP: योगी सरकार ने 32 IPS अफसरों के किए तबादले
IPS Reshuffle in UP: योगी सरकार ने आज 32 IPS अफसरों के तबादले कर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है।
पूरी तबादला सूची इस प्रकार है:
2011 बैच के IPS अधिकारी हेमंत कुटियाल को लखनऊ में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), विशेष जोन सुरक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है, और इसके अतिरिक्त वे लखनऊ में ही पुलिस उप महानिरीक्षक, एसएसएफ के पद पर भी कार्य करेंगे। इससे पहले वे डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ में अतिरिक्त प्रभार कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का कार्यभार संभाल रहे थे।
2011 बैच की IPS अधिकारी शालिनी अब गाजियाबाद में 41वीं बटालियन पीएसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक के पद पर तैनात होंगी। उन्हें मुरादाबाद में पीएसी अनुभाग में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक 49वीं वाहिनी पीएसी के पद पर तैनात स्वप्निल ममगई को मेरठ में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
डी. प्रदीप कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से हटाकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक/अपर सचिव का पद दिया गया है।
अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग अयोध्या के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सूर्यकांत त्रिपाठी , जो पहले वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त थे, को लखनऊ में अग्निशमन सेवा मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पुनः नियुक्त किया गया है।
विकास कुमार वैद्य , जो पहले पुलिस उप महानिरीक्षक/सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के पद पर तैनात थे, अब लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक, स्थापना के पद पर कार्य करेंगे।
राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक/कमांडेंट, 25वीं बटालियन पीएसी रायबरेली से पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस सुल्तानपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सुनीता सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/कमांडेंट, 37वीं बटालियन पीएसी कानपुर से स्थानांतरित होकर लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय का कार्यभार संभालेंगी।
कमला प्रसाद यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, यूपी, लखनऊ के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक, बीआरएनआईएसएएन, लखनऊ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
तेज स्वरूप सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक, कार्मिक, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
हृदेश कुमार , पूर्व पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी को पुलिस उप महानिरीक्षक, ईओडब्ल्यू मुख्यालय, लखनऊ में स्थानांतरित किया गया है।
*नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी:*
प्रतीक्षा सूची में रहे डॉ. प्रीतिंदर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।
अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन के पद पर कार्य करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, यूपी, लखनऊ का दायित्व दिया गया है।
अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर के पद पर नियुक्त किया गया है, इससे पहले वे गौतम बुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।
पीएसी की सात वाहनियों के सेनानायक बदले गए हैं।
आईपीएस बजरंग बली को अब सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अजय प्रताप को पीएसी रायबरेली से सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है। आईपीएस नैपाल सिंह को खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस कमलेश बहादुर को आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली भेजा गया है। आईपीएस राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर, आईपीएस अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस रोहित मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है।