Israeli airstrike in Tehran: ईरान-इजरायल संघर्ष में मीडिया बिल्डिंग पर हमला तीन दिनों में 224 की मौत; भारत ने जताई चिंता, तेल और व्यापार पर मंडराया खतरा

399

Israeli airstrike in Tehran: ईरान-इजरायल संघर्ष में मीडिया बिल्डिंग पर हमला तीन दिनों में 224 की मौत; भारत ने जताई चिंता, तेल और व्यापार पर मंडराया खतरा

                तेहरान में इजरायल की एयरस्ट्राइक से जंग का नया मोड़

16 जून 2025 को इजरायल ने तेहरान में ईरान के सरकारी न्यूज चैनल IRIB की बिल्डिंग पर मिसाइल हमला किया। लाइव शो के दौरान एंकर को स्टूडियो छोड़कर भागना पड़ा। इस हमले में कई मीडिया कर्मचारियों की मौत हुई और IRIB की प्रसारण सेवा बाधित हो गई।

“तीन दिनों में 224 मौतें, सैन्य ढांचे को झटका”
पिछले तीन दिनों में इजरायली हमलों में ईरान में 224 लोगों की मौत और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इजरायल ने तेहरान, बंदर अब्बास, मशहद समेत 40 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया- इनमें सैन्य मुख्यालय, तेल मंत्रालय, पुलिस हेडक्वार्टर्स, गैस फील्ड और परमाणु वैज्ञानिकों के ठिकाने शामिल हैं।
IRGC के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी, उनके डिप्टी हसन मोहाकिक और एक अन्य अधिकारी मोहसिन बाघेरी भी मारे गए हैं, जिससे ईरान के सैन्य और खुफिया ढांचे को बड़ा झटका लगा है।

WhatsApp Image 2025 06 16 at 23.19.47

 

“ईरान का जवाबी हमला, दोनों देशों में तनाव चरम पर”
ईरान ने भी जवाबी मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं, जिससे इजरायल के कई शहरों में धमाके हुए हैं। इजरायल के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और तेल अवीव में रिहायशी इमारतें तबाह हो गईं। इजरायली रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है।
दोनों देशों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, लोग बम शेल्टरों में रातें बिता रहे हैं और युद्ध की आंच पूरी दुनिया तक महसूस हो रही है।

“भारत सरकार ने जताई चिंता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा”
भारत सरकार ने इस हमले पर गहरी चिंता जताई है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय यूनियन ने भी हमले की निंदा करते हुए तुरंत युद्धविराम और बातचीत शुरू करने की मांग की है। दुनिया भर में शांति की अपील हो रही है, ताकि हालात और न बिगड़ें।

“भारत पर असर”
1. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल महंगे हो सकते हैं।
2. खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा चिंता का विषय बन सकती है।
3. भारत-ईरान व्यापार और चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट पर भी असर पड़ सकता है।

अगर हालात बिगड़े, तो भारत को अपने नागरिकों की वापसी और तेल आपूर्ति के लिए खास इंतजाम करने पड़ सकते हैं।