Janak jain is no More: रिटायर्ड IAS अधिकारी जनक जैन का निधन,रात्रि 9.15 पर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम साँस

667

Janak jain is no More: रिटायर्ड IAS अधिकारी जनक जैन का निधन,रात्रि 9.15 पर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम साँस

 

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2002 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी जनक जैन का आज रात निधन हो गया। आज 14 अप्रैल की रात्रि 9.15 पर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली ।

उन्हीं के बैचमेट अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि हर दिल अज़ीज़ और सबके दोस्त जनक का यूँ जाना एक ऐसा आघात है , जिसका घाव सालों तक हरा रहेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार जनक जैन पिछले कई दिनों से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।