Jhabua: दोस्ती के नकाब में हैवानियत, युवक से मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी, आरोपी फरार

907

Jhabua: दोस्ती के नकाब में हैवानियत, युवक से मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी, आरोपी फरार

– राजेश जयंत

 

झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम बेंगनबर्डी से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपने दोस्त के साथ शराब पी, फिर मामूली कहासुनी के बाद बेरहमी से मारपीट की और हैवानियत की हद पार करते हुए प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने 24 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी फरार है।

 

पुलिस के मुताबिक, फरियादी शांतिलाल मेडा ने बताया कि वह अपने साथी दुल्ला भूरिया के साथ बेंगनबर्डी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। शादी के दौरान दुल्ला की पत्नी ने शांतिलाल से अनुरोध किया कि पति ज्यादा पी लिए हैं, उन्हें घर पहुंचा दो। शांतिलाल, मानवीयता के नाते दुल्ला को उसके घर पहुंचा आया और वापस शादी में लौट आया।

 

कुछ देर बाद दुल्ला भूरिया वहां लौटा और बिना किसी वजह के गाली-गलौच करते हुए शांतिलाल के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद, वह इस कदर हिंसक हो गया कि पेट्रोल डालकर शांतिलाल के प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी। गंभीर रूप से घायल शांतिलाल को इलाज के लिए पेटलावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

घटना के बाद आरोपी दुल्ला भूरिया मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक इस बर्बरता की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 124(1), 124(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना न सिर्फ दोस्ती, बल्कि मानवीय रिश्तों पर भी सवाल खड़े करती है- आखिर क्या कारण है कि एक दोस्त की मदद के बाद उसे इतनी दर्दनाक सजा दी गई…? पूरे क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।