झारखंड जज हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट वायरल,जज के सिर पर दस चोट के निशान मिले

853

राँची: झारखंड जज हत्याकांड में मंगलवार को एडीजे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट वायरल हो गई।एडीजे 8 उत्तम आनंद की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। शव के पोस्टर्माटम के दौरान मेडिकल बोर्ड को सिर में 10 चोट के निशान मिले हैं। तीन चोट के निशान सिर के उपरी हिस्से में थी। वहीं 7 चोट के निशान सिर के अंदरूनी हिस्से में मिली है। इससे उनके सिर के अंदर गहरे जख्म बन गए थे। रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट किसी कठोर वस्तु से टकराने के कारण लगी है। इस चोट के कारण काफी मात्रा में रक्तस्त्राव हुआ।बता दें कि धनबाद के कोर्ट मोड़ रणधीर वर्मा चौक स्थित गंगा मेडिकल के सामने ऑटो ने एडीजे को पीछे से टक्कर मारा था। इस टक्कर से एडीजे वहीं गिर गए थे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनके कान और नाक से रक्तस्त्राव होने लगा था। कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच पहुंचाया था, जहां इमरजेंसी में लगभग साढ़े तीन घंटे उनका इलाज चला। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी।
एसएनएमएमसीएच में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।