पत्रकार रमण रावल ने युग-युग मोदी पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की

740

पत्रकार रमण रावल ने युग-युग मोदी पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की

 

रमेश सोनी की रिपोर्ट

 

रतलाम : इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार रमण रावल ने शनिवार 4 नवंबर 2023 को रतलाम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उन पर लिखी दूसरी पुस्तक युग-युग मोदी भेंट की।मोदी जी से उनकी पहली मुलाकात 5 मार्च 2015 को खंडवा के संत सिंगाजी पावर प्लांट के कार्यक्रम के आगमन पर हुई थी।तब श्री रावल द्वारा उन पर लिखी पहली किताब-मोदी युग-उन्हें भेंट की थी।उस दौरान मोदी जी ने श्री रावल से करीब 5 मिनट तक किताब पर बात की थी।

IMG 20231105 WA0062

शनिवार को जब श्री रावल की भेंट प्रधानमंत्री से हुई तो उन्होंने 2015 की मुलाकात को याद रखा और रावल जी से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

श्री रावल ने बताया कि मोदी जी से रतलाम में करीब 3 मिनट आत्मीय चर्चा हुई।उन्होंने पहचाना,यह उनका बड़प्पन था।पहली मुलाकात की तस्वीर पर हस्ताक्षर भी किए।

IMG 20231105 WA0064

श्री रावल ने कहा कि भारत जैसे महान और डेढ़ सौ करोड़ की आबादी वाले राष्ट्र के प्रधानमंत्री का मुझ अकिंचन के साथ स्नेहसिक्त चर्चा करना उनके बड़प्पन,सादगी और दिलों को जीतने के अनोखे आत्मीय भाव का अनुपम उदाहरण हैं।