JS level Reshuffle: केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी स्तर पर फेरबदल By Mediawala - November 20, 2023 566 FacebookTwitterWhatsAppReddIt JS level Reshuffle: केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी स्तर पर फेरबदल नई दिल्ली: भारत सरकार ने आज जॉइंट सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी इक्विवेलेंट स्तर पर फेरबदल किया है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।