Karan Johar’s 50th Birthday Party;आमिर खान और किरण राव फिर एक साथ,तलाक का मजाक?

1235
Karan Johar's 50th Birthday Party

Karan Johar’s 50th Birthday Party;आमिर खान और किरण राव फिर एक साथ,तलाक का मजाक?

अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने एक दूसरे से अलग होने की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की थी। इस खबर के सामने आने से हर कोई हैरान रह गया था.एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर और किरण 2019 में इमोशनली अलग हो गए थे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया, ‘आमिर और किरण ने अलग होने का फैसला क्यों किया? इसका कारण सरल है। जाहिर तौर पर दोनों ने शादी की नींव से जुड़े नहीं रह गए थे। दोनों के बीच कोई मतभेद या मुद्दे नहीं थे।जीवन में उस पल में, विवाह में एक साथ द्वेष के साथ रहने से बेहतर है कि सद्भाव से अलग रहें।

aamir kiran main

 

आजकल दोनों कई आयोजनों में एक युगल की तरह दिखाई देते है। दोनों को साथ साथ देखा जा रहा है .कई मौकों पर आमिर और किरण राव साथ ही दिखे और हर बार इन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

Karan Johar's 50th Birthday Party

बीती रात ही दोनों करण जौहर के 50वें बर्थडे पार्टी (Karan Johar’s 50th Birthday Party) में भी साथ ही नजर आए। इस दौरान दोनों काफी खुश दिखाई दिए और पैपराजी के सामने एक कपल की तरह ही पोज भी देते हुए नजर आए। पार्टी से सामने आया इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग लगे हाथ इन्हें जमकर खरी खोटी भी सुना रहे हैं।

download 3 6

तलाक का मजाक?
आमिर खान और किरण राव के नए वीडियो को देखने के बाद लोग उन पर खूब भड़क रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, ‘पहले यह लोग शादी का मजाक बनाते हैं और अब तलाक का भी मजाक बना रहे हैं।’ एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘इनका तो तलाक हो गया था ना?

Hansal Mehta;17 साल के लिव इन के बाद 54 की उम्र में शादी

‘ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘जब साथ ही घूमना है और कपल की तरह पोज मारना है तो तलाक ही क्यों लेते हैं यह लोग?’ जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसी के कॉमेंटबॉक्स में लोग अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

याद दिला दें कि तलाक के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान और किरण राव का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में आमिर खान आगे कहते हैं, ‘हमारे रिश्ते में चेंज आया है, लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं, तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगाहम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे। हमारे लिए आप लोग दुआ करिए, प्रथा करिए कि हम खुश हो।

Urfi Javed:लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी उनका पीछा करते हैं