Karnataka Hassan Scandal: अश्लील वीडियो से जुड़ा पूर्व PM के पोते का नाम, JDS ने बनाई दूरी

808

Karnataka Hassan Scandal: अश्लील वीडियो से जुड़ा पूर्व PM के पोते का नाम, JDS ने बनाई दूरी

Karnataka Hassan Scandal: कर्नाटक की राजनीति में एक बड़ा मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद राज्य में अलग भूचाल मचा है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी शिकंजा कसा है। वह मौजूद लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की हासन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। एसआईटी उन्हें तलाश रही है और सामने आया है कि वह जर्मनी भाग गए हैं। प्रज्वल का मामला सेक्स स्कैंडल से जुड़ा है, जिसमें उनके एक हजार से ज्यादा वीडियो सामने आए हैं। इधर कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही बीजेपी ने इस विवाद से किनारा कर लिया है

 कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की अश्लील वीडियो विवाद की वजह से मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले पर अब उनकी पार्टी जेडीएस ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

हासन के वर्तमान सांसद और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. हालांकि, उनके कथित वीडियो सामने आने के बाद वह जर्मनी चले गए. इस मामले में कर्नाटक के सीएम ने एसआईटी के गठन का फैसला किया है.

विवाद पर क्या बोले कुमारस्वामी?

इस पूरे विवाद पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एएनआई से कहा कि अगर वह दूसरे देश गए हैं तो उन्हें वापस लाया जाएगा. सरकार ने कथित वीडियो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस विवाद से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. चाहे मैं हूं या फिर एचडी देवेगौड़ा, हम हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं और जब भी वे शिकायत लेकर आती हैं. हमने उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है. सीएम ने पहले ही एसआईटी जांच का आदेश दे दिया है और एसआईटी जांच शुरू हो गई है.

कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?

33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना वर्तमान में कर्नाटक की हासन से सांद है. इस सीट पर उन्होंने 2019 में पहली बार जीत हासिल की थी. ​इससे पहले साल 2004 से 2019 तक ​एचडी देवेगौड़ा ने इस सीट से लगातार हासिल की थी. फिलहाल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र से NDA के उम्मीदवार हैं.

क्या है विवाद?

दरअसल, ये वीडियो 26 अप्रैल को हासन में हुए चुनाव से दो दिन पहले सामने आया था. 25 अप्रैल को महिला आयोग की अध्यक्ष ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से आपत्तिजनक वीडियो की एसआईटी जांच का आदेश देने का अनुरोध किया था. इसके बाद सरकार ने SIT जांच का आदेश दिया

Ex PM Devegowda’s Grandson Fled to Germany : पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के सांसद पोते के अश्लील वीडियो वायरल, जर्मनी भागने की पुष्टि!