Katrina Kaif पहुंची प्रयागराज, महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी

217

Katrina Kaif पहुंची प्रयागराज, महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी!

Mahakumbh 2025: साल 2025 का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ अब खत्म होने वाला है. 144 साल में एक बार होने वाले इस दुर्लभ महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग डुबकी लगाने पहुंचे. इसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे भी शामिल हुए.कुछ दिन पहले ‘छावा’ एक्टर विक्की कौशल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में पहुंचे थे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। अब उनकी वाइफ कटरीना कैफ और मां भी घाट पहुंचे।

katrina kaif 49ff9dc31c637391ecd3dd68c95d9a33

हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप देखें ये वीडियो…

download 2

 

 

उन्होंने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं। मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।”