

Katrina Kaif पहुंची प्रयागराज, महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी!
Mahakumbh 2025: साल 2025 का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ अब खत्म होने वाला है. 144 साल में एक बार होने वाले इस दुर्लभ महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग डुबकी लगाने पहुंचे. इसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे भी शामिल हुए.कुछ दिन पहले ‘छावा’ एक्टर विक्की कौशल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में पहुंचे थे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। अब उनकी वाइफ कटरीना कैफ और मां भी घाट पहुंचे।
हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप देखें ये वीडियो…
धर्म, संस्कृति और आस्था के महापर्व महाकुम्भ 2025, प्रयागराज पहुंचकर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/SYbzmjxLsm
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 24, 2025
धर्म, संस्कृति और आस्था के महापर्व महाकुम्भ 2025, प्रयागराज पहुंचकर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/SYbzmjxLsm
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 24, 2025
उन्होंने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं। मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।”