Kidnapping of CEO : प्रेम प्रसंग को लेकर जावद जनपद पंचायत के CEO का अपहरण, पुलिस ने नागदा से छुड़ाया!

1128

Kidnapping of CEO : प्रेम प्रसंग को लेकर जावद जनपद पंचायत के CEO का अपहरण, पुलिस ने नागदा से छुड़ाया!

दो जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई, 8 अपहर्ता पकड़े गए!

Neemuch : जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर लिया गया। इस अपहरण के पीछे इंदौर में पदस्थ एक नायब तहसीलदार का नाम सामने आ रहा है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद नीमच और उज्जैन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और नागदा में संदिग्ध वाहन को रोककर सीईओ को सकुशल बचा लिया। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया।

WhatsApp Image 2025 02 06 at 16.38.23

गुरुवार सुबह नीमच की ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास से आकाश धारवे का 7-8 लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया। इस घटना की जानकारी उनके भाई ने पुलिस को दी। इसके बाद नीमच पुलिस तुरंत हरकत में आई और नागदा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं को घेरकर पकड़ लिया गया।

प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आकाश धारवे पिछले कुछ सालों से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बुधवार रात उस महिला ने अपने परिजनों के साथ उनके घर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। अगले दिन उनका अपहरण हो गया।

भाई ने दी पुलिस को सूचना

नीमच के एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। नागदा पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ लिया गया और अब उनसे पूछताछ जारी है। नीमच पुलिस अपहरणकर्ताओं के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आगे की जांच के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार तहसीलदार जगदीश रंधावा, पटवारी प्रमोद दास और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसमें 8 अज्ञात आरोपियों को भी शामिल किया गया। सीईओ धारवे का बयान लेने के बाद जांच की दिशा तय करने की प्रक्रिया शुरू, आरोपियों की पहचान और गतिविधियों की जांच की जाएगी।