Leopard Seen Again : नेनौद गांव में फिर दिखा तेंदुआ, गाय के बछड़े को घायल किया!
इंदौर। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से घूम रहे तेंदुए को लेकर वन विभाग के हाथ अभी तक खाली है। वन विभाग की लगातार सर्चिंग के बावजूद कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं निकला। तेंदुआ पूरे इलाके में लोगों को अलग-अलग स्थानों पर लगातार दिखाई दे रहा है। वन विभाग की सर्चिंग के साथ ही गाय के एक बछड़े पर हमले की बात भी सामने आई। तेंदुए के दो शावकों की लोकेशन का अभी कोई पता नहीं चला।
Tourist Dies in Kakra Kho : मांडू के काकड़ा खो में सेल्फी लेते पर्यटक की गिरने से मौत!
नैनोद इलाके में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी सामने आई, जिसे लेकर वन विभाग ने अपनी सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की थी। तेंदुए को लेकर वन विभाग ने पहले सुपर कॉरिडोर के इन्फ़ोसिस कैंपस में सर्चिंग की। लेकिन, इसके बाद तेन्दुए का मूवमेंट नैनोद इलाके में नज़र आया। हालांकि इतने दिन बीत जाने के बावजूद तेन्दुए को लेकर वन विभाग अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाया है।
MP में 7 फरवरी से होगी गिद्धों की गिनती, पहली बार दो बार हो रही है गिद्धों की गिनती
अब ड्रोन और नाईट विजन कैमरे की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। हालांकि, नैनोद इलाके में तेंदुए की मूवमेंट के चलते लोगो में डर का माहौल है। लोग अब अपने घर से अकेले निकलने में डर रहे है।