Life Logistics: रहन सहन (LIVING)

900

Life Logistics: रहन सहन (LIVING);

किसी भी व्यक्ति का रहन सहन उसके व्यक्तित्व, इरादे और सोच को झलकाता है। वैसे तो रहन सहन व्यक्ति के निजी पसंद के होना चाहिए परंतु यदि हम समाज में है तो थोड़ा बहुत सामाजिकता के आधार पर भी रहन-सहन होना चाहिए। हमारी अपनी संस्कृति और सभ्यता है और उसको देखते हुए हमारा रहन-सहन भी निर्धारित है।

रहन-सहन से तात्पर्य हमारा खानपान, पहनावा, संस्कृति, सभ्यता, भाषा और जीने का अंदाज। कई लोग अपने अलग ही एटीट्यूड में रहते हैं ऐसे लोगों को बहुत कम लोग पसंद करते हैं और कई व्यक्ति मिलनसार संबंधों का महत्व रखने वाले होते हैं उन्हें सभी लोग बड़ा प्यार और आदर देते हैं। कई लोग सिर्फ अपना स्वार्थ अपना फायदा और अपने ऊपर ही ध्यान देते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो अपने फायदे के लिए कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। ईमान और इमानदारी का व्यवहार रहेंगे।


Read More… Life Logistics: स्वस्थ शरीर स्वस्थ दिमाग v/s अस्वस्थ शरीर विचलित दिमाग 


यह हमें तय करना होता है कि हम किस प्रकार रहे जितने प्यार, मधुरता, मुस्कान और मिलनसारिता से रहेंगे समाज में आपको उतनी  ही इज्जत और अपने वालों का अपार स्नेह मिलेगा। प्यार, मोहब्बत, तप, तपस्या, त्याग, अहिंसा, अपरिग्रह यह सब जीवन के प्रमुख मूल मंत्र है। हमारी संस्कृति और सभ्यता के साथ रहने पर हमेशा मान सम्मान पाएंगे वरना पीठ पीछे सब लोग आपको बांगडू कहेगे।


Read More…Life Logistics: जीवन का लक्ष्य ऐसा हो जिससे आत्मशांति और घर, परिवार, समाज में इज्जत मिले 


ध्यान रखें भौतिकवाद, विलासिता और ग्लैमर भरा रहन सहन आपको जीवन में सिर्फ तनाव देगा और प्राकृतिक, मौलिक, सादगीभरा रहन सहन आपको आनंद में रखेगा।