Lit Four Bikes : नशेबाज ने चार बाइक जलाई, जुर्म भी कबूल लिया!

360

Indore : हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने नशे की हालत में अपनी दो गाड़ियों सहित मकान मालिक की गाड़ी को भी जला दी। घटना के बाद आरोपी नशे की हालत में था और मकान मालिक से विवाद के बाद उसे घर के बाहर खड़ी चार बाइक में आग लगा दी।

आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी, और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना शनिवार देर रात 12 बजे के लगभग की बताई जा रही है जब खातीपुरा इलाके में रहने वाला संजय यादव शराब के नशे में मकान मालिक पुरुषोत्तम यादव के घर पहुंचा और विवाद के बाद उसने घर के बाहर खड़ी चार बाइक में आग लगा दी आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रहवासियों ने पुलिस को सूचना देकर संजय यादव को पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस का मानना है कि संजय शराब के नशे में था और वह बाणगंगा इलाके में कॉपी किताब बनाने की किसी फैक्ट्री में काम करता है। वही संजय के माता पिता भी इलाके में ही रहते हैं लेकिन संजय ने यह घटना क्यों करी पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है और आगजनी के कारण लगभग चार बाइक जलकर राख हो चुकी है।