Lokayukt Trap: हेड कांस्टेबल ₹7000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
रीवा: लोकायुक्त की रीवा टीम ने पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले में जयसिंह नगर के कृषक राजकुमार कुशवाहा से यह हेड कांस्टेबल इस बात के लिए रिश्वत मांग रहा था कि एक मामले में किसान के खिलाफ पास्को एक्ट की धाराएं भी जोड़ ली जाएगी। इस भय को दिखाकर वह बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा था। अंततः परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की और इस ट्रैप को मूर्त रूप दिया। इस ट्रैप के ट्रेपकर्ता अधिकारी DSP पाठक, इंस्पेक्टर जिया उल हक थे।
आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है।