Lokayukt Trap : लोकायुक्त ने मुरैना में पुलिस सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रिश्वत लेते पकड़ा!

328

Lokayukt Trap : लोकायुक्त ने मुरैना में पुलिस सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रिश्वत लेते पकड़ा!

जेल नहीं भेजने के बदले यह रिश्वत मांगी गई!

Gwalior : लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने सुरेंद्र सिंह यादव उपनिरीक्षक थाना कोतवाली जिला मुरैना को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।

एसपी के अनुसार सत्या गुर्जर पुत्र विजेंद्र सिंह गुर्जर निवासी सुखदेव वाली गली गोपालपुरा ने शिकायत की थी कि सुरेंद्र सिंह यादव जो थाना कोतवाली जिला मुरैना में उपनिरीक्षक हैं। उन्होंने मुरैना के कोतवाली थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण में लिखा पढ़ी करने और जेल नहीं भेजने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत करने के बाद सब इंस्पेक्टर 5 हजार रुपए लेने पर राजी हुआ।

आवेदक की शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त द्वारा कराया गया, तो सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव शिकायत कर्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करना प्रमाणित पाया गया। इसके बाद जैसे ही रविवार को सत्या गुर्जर ने रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर को थाना कोतवाली मुरैना परिसर में दी, तो पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवींद्र सिंह, आराधना डेविस और बृजमोहन नरवरिया शामिल थे।