Lokayukta Caught Veterinary Doctor : लोकायुक्त टीम ने वैटनरी डॉक्टर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

प्रोत्साहन राशि के नाम पर वैटनरी डॉक्टर ने यह रिश्वत मांगी थी!

596

Lokayukta Caught Veterinary Doctor : लोकायुक्त टीम ने वैटनरी डॉक्टर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Chhindwada : लोकायुक्त ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते जुन्नारदेव के वैटनरी डॉक्टर को रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने गौ सेवक की प्रोत्साहन राशि में कुछ रूपए कमीशन के तौर पर मांगे थे। जिसकी शिकायत गौ सेवक ने लोकायुक्त में की थी।

जुन्नारदेव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश कुमार सेमिल को मंगलवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है। जमकुंडा में रहने वाले गौ सेवक ने लोकायुक्त से शिकायत की थी, कि डॉ सेमिल ने राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 45 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 25 हजार रुपए कमीशन के तौर पर मांगे थे।

लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव में दबिश देकर डॉ सेमिल को धर दबोचा। डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

 

प्रोत्साहन राशि के नाम पर मांग रिश्वत मांगी

जमकुंडा के गौ सेवक सुरेश यदुवंशी ने बताया कि उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 45 हजार मिलने थे, जिसे लेकर वह लंबे समय से डॉक्टर के चक्कर काट रहा था। डॉक्टर का कहना था कि मुझे 25 हजार रुपए कमीशन दो, उसके बाद ही तुम्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। सुरेश यदुवंशी ने मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया था।

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई लोकायुक्त जबलपुर टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!