अगले 5 दिनों तक ‘लू’ की चेतावनी, मार्च में ही लोग गर्मी से हुए बेहाल

777

भोपाल। मध्यप्रदेश इस बार गर्मी ने जल्दी ही दस्तक दे दी है और अब मार्च महीने के आखिरी में पूरे प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के ऊपर दर्ज किए गए तो वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43 डिग्री खरगोन में दर्ज किया गया।  मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक नर्मदापुरम,ग्वालियर और छतरपुर में तीव्र लू चलेंगी। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं खंडवा, खरगोन, रतलाम, गुना, शाजापुर, जबलपुर, दतिया, दमोह, सतना, सागर और रीवा में भी अगले 5 दिनों तक लू का असर रहेगा।  राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में भी तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है।