Love Jihad: 2 बच्चों के पिता मुबारिक ने अनिल बनकर की दूसरी शादी, आरोपी आरक्षक के विरुद्ध FIR दर्ज, सस्पेंड 

850

Love Jihad: 2 बच्चों के पिता मुबारिक ने अनिल बनकर की दूसरी शादी, आरोपी आरक्षक के विरुद्ध FIR दर्ज, सस्पेंड 

– राजेश जयंत की रिपोर्ट 

झाबुआ में लव जिहाद से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पुलिस विभाग में आरक्षक है। मुबारिक ने खंडवा में पदस्थ रहते खुद को अनिल सोलंकी बताकर एक युवती से शादी की और उसे गर्भवती कर दिया, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। मामला सामने आने के बाद झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने कार्रवाई की और मुबारिक के खिलाफ जीरो पर प्रकरण दर्ज कर खंडवा भेज दिया है।

मुबारिक शेख वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ था, लेकिन उसका यह कृत्य सामने आने के बाद एसपी ने उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

युवती का आरोप है कि मुबारिक ने खुद को अनिल सोलंकी बताकर उससे कोर्ट मैरिज की, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता का गर्भपात करवाने के बाद मुबारक उर्फ़ अनिल ने उससे दूरी बना ली थी। सोशल मीडिया पर भी उसे ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद युवती ने शिकायत की।

*मामले की जानकारी:*

– पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात मुबारिक से 2020 में खंडवा के पुलिस लाइन में हुई थी।

– मुबारिक ने अपनी असली पहचान छिपाकर पीड़िता से प्रेम संबंध बनाए और फिर उससे शादी कर ली।

– पीड़िता का आरोप है कि जब वह ढाई महीने की गर्भवती थी, तब मुबारिक ने उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया।

*कार्रवाई:*

– झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने मुबारिक को सस्पैंड कर दिया है।

– पीड़िता की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली में शून्य पर कायम की खंडवा पुलिस को एफआईआर भेज दी गई है।

– फिलहाल, इस मामले की जांच खंडवा की कोतवाली पुलिस को सौंप दी गई है।

*पीड़िता का आरोप:*

– पीड़िता ने बताया कि मुबारिक ने उसे धोखा दिया और उसकी पहचान छिपाकर उससे शादी की।

– पीड़िता का आरोप है कि मुबारिक ने उसे धमकाया और कहा, “तुझसे जो बने कर लेना।”